छत्तीसगढ़ : मातम में बदली जन्मदिन की खुशियां…मां के जन्मदिन पर केक खरीदने जाते वक्त पिता-पुत्र की मौत…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ : मातम में बदली जन्मदिन की खुशियां…मां के जन्मदिन पर केक खरीदने जाते वक्त पिता-पुत्र की मौत…

- Advertisement -

दुर्ग : जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चे अपने पिता के साथ अपनी मां के जन्मदिन के लिए केक खरीदने निकले थे, तभी उनकी बाइक एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से टकरा गई। हादसा दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, नंदिनी टाउनशिप निवासी सुखदेव साहू (35) अपने 6 साल के बेटे अरमान और 8 साल की बेटी अराग्या के साथ पत्नी प्रमिला साहू के जन्मदिन के लिए केक खरीदने बाजार जा रहे थे। बच्चे अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे। बाइक पर पीछे अराग्या बैठी थी और अरमान आगे। घर से महज 200 मीटर की दूरी पर, अहिवारा रोड पर, एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। दूसरी मोटरसाइकिल पोटिया निवासी खेमालाल जोगी चला रहा था। वह अपने दोस्त के साथ अहिवारा से लौट रहा था।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुखदेव की बाइक का अगला पहिया मुड़ गया और पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़े। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। अराग्य सड़क किनारे गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तीनों को अहिवारा अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल रेफर कर दिया गया। अरमान की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि सुखदेव की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटी का इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह जब परिवार शव लेने अस्पताल पहुंचे, तो प्रबंधन ने 10 हजार रुपये का बकाया बिल चुकाए बिना शव देने से इनकार कर दिया। परिवान ने किसी तरह पैसे इकट्ठा किए। इसके बाद ही शव परिवार को सौंपा गया। सुखदेव की मां बीएसपी में कर्मचारी थीं। वह अपने माता-पिता की इकलौता संतान थे और अरमान भी उनका इकलौता बेटा था। घटना के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Latest News

तुलसी प्रसाद साहू स्व. नरेंद्र चंद्राकर स्मृति छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड से सम्मानित…

तुलसी प्रसाद साहू स्व. नरेंद्र चंद्राकर स्मृति छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड से सम्मानित... रायपुर : राजधानी के विमतारा सभागृह में शिक्षक...

More Articles Like This

error: Content is protected !!