छत्तीसगढ़ : पतंग के मांझे से कटा बच्चे का गला…ईलाज जारी…
रायपुर : रायपुर के टिकरापारा में राधा कृष्ण मंदिर के पास एक बच्चे का गला पतंग के मांझे से कट गया।जानकारी के मुताबिक टिकरापारा निवासी प्रकाश का पुत्र पतंग और मांझे से खेल रहा था तभी अचानक मांझे का धागा उसके गले में आया और फिर उसका गला कट गया। जिसके बाद उसे आंबेडकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां बच्चे का इलाज जारी है।