छत्तीसगढ़ : पूर्व सरपंच को महिलाओं ने चप्पलों से पीटा…ये थी वजह…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ : पूर्व सरपंच को महिलाओं ने चप्पलों से पीटा…ये थी वजह…

- Advertisement -

बलरामपुर : जिले के सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कामेश्वर नगर में एक शख्स को कुछ महिलाएं चप्पलों से पीटने लगी। महिलाओं द्वारा शख्स को चप्पलों से पीटने का यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पिटाई खाने वाले शख्स पूर्व सरपंच है और महुआ चुनने से मना करने की बात पर महिलाओं ने इसकी पिटाई कर दी।

दरअसल इन दिनों क्षेत्र में ग्रामीण महुआ चुनने में लगे हुए हैं और कामेश्वर नगर के इस इलाके में दर्जनों महुआ के पेड़ हैं। भूतपूर्व सरपंच वहा महिलाओं को महुआ चुनने से मना करने गया था, तभी महिलाएं बेहद आक्रोशित हो गई और उन्होंने इस पूर्व सरपंच को साड़ी ओढ़ाकर और पहनाकर चप्पलों से उसकी बेदम पिटाई कर दी और उसका वीडियो भी बना डाला। पूर्व सरपंच के पिटाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच वहां महुआ चुन रही महिलाओं को यह कह रहा था कि यह महुआ उसका है और वह वन समिति का अध्यक्ष है, इसलिए वह जिसे अधिकृत करेगा वही महुआ चुन सकते हैं। शिवप्रसाद की इसी बात से महिलाएं बेहद नाराज हो गई और उन्होंने पूर्व सरपंच शिवप्रसाद की चप्पलों से साड़ी ओढ़ाकर पिटाई कर दिया।

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ : इंस्टाग्राम पर लाइव आकर युवती ने लगाई फांसी…

छत्तीसगढ़ : इंस्टाग्राम पर लाइव आकर युवती ने लगाई फांसी... जांजगीर : जांजगीर चांपा जिले में 19 वर्षीय युवती ने...

More Articles Like This

error: Content is protected !!