छत्तीसगढ़ : नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद हेतु मुक्त प्रतीक चिन्ह जारी…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ : नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद हेतु मुक्त प्रतीक चिन्ह जारी…

- Advertisement -

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के सभी कलेक्टर को सभी नगरीय निकायों में पार्षद सहित नगरपालिक निगम में महापौर, नगरपालिका और नगर पंचायत में अध्यक्ष पद हेतु नाम निर्देशन पत्र में प्रतीक चिन्ह के उपयोग के लिए पत्र जारी किया है। इसके अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय और अमान्यता प्राप्त रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दल के लिए आरक्षित प्रतीक चिन्ह से अलग प्रतीक चिन्ह की सूची जारी किया है।

नगरपालिक निगम में महापौर, नगरपालिका और नगर पंचायत में अध्यक्ष पद हेतु प्रतीक चिन्ह : इसके अंतर्गत स्लेट, कांच का गिलास, ट्यूब लाईट, स्टूल, रोड रोलर, सीटी, प्रेशर कुकर, गले की टाई, बेन्च, अंगूठी, गैस सिलेण्डर, हारमोनियम, डीजल पम्प, चक्की, मेज, सेव, केतली, फ्राक, बाल्टी, द्वार घंटी, कुआ, ऑटो-रिक्शा, फलों से युक्त टोकरी, एअरकंडीस्नर, केक, चिमनी, हीरा, बांसुरी, अंगूर, माइक, मटर, सोफा, भाला फेंक, ट्रक, टायर, छडी, बटुआ, खिडकी, ईंट, बेल्ट, केल्कूलेटर, कारपेट, शतरंज बोर्ड, लैपटॉप, कैरम बोर्ड, आईसक्रीम, पेट्रोल पम्प, रेफ्रीजरेटर, रूम हीटर, सीसीटीवी कैमरा का मुक्त प्रतीक चिन्ह शामिल है।

नगरीय निकायों में पार्षद पद हेतु प्रतीक चिन्ह : इसके अंतर्गत सिलाई की मशीन, ब्लैक बोर्ड, टेलीफोन, लैटर बाक्स, अलमारी, कढ़ाई, गुब्बारा, बल्ला, मोतियों का हार, साईकिल पम्प, कोट, नारियल फार्म, चारपाई, कटहल, वायलिन, बैटरी टार्च, बिस्कुट, कैमरा, फूलगोभी, डिश एंटिना, बिजली का खंभा, गैस का चूल्हा, हाथ गाडी, तकिया, हांडी, आरी, स्कूल का बस्ता, पानी का जहाज, झूला, चिमटा, तरबूज, ऊन व सिलाई, हेलमेट, कम्प्यूटर, टैन्ट, मिक्शी, रूम कुलर, स्वीच बोर्ड, टी.वी. रिमोर्ट, टेलीविजन का मुक्त प्रतीक चिन्ह शामिल है।

Latest News

छत्तीसगढ़ : 5 और 6 फरवरी को होगा पंचायत चुनाव में नामांकन वापसी…

छत्तीसगढ़ : 5 और 6 फरवरी को होगा पंचायत चुनाव में नामांकन वापसी... सारंगढ़ बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग...

More Articles Like This

error: Content is protected !!