छत्तीसगढ़ : शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या…धारदार हथियार से वॉर कर उतारा मौत के घाट…
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में स्कूल गये शिक्षक की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला बेमेतरा जिले के खण्डसरा थाना क्षेत्र के ग्राम करचुवा में शिक्षक सतीश राय की सरेआम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह घटना न केवल जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि लोगों में भय और आक्रोश का माहौल भी बना हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक सतीश राय अपने स्कूल, शासकीय प्राथमिक शाला हेमाबन्द से स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम करचुवा के पास अज्ञात हमलावरों ने उनकी स्कूटी रोककर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गर्दन पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात दिनदहाड़े हुई, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। हत्या के कारणों और हमलावरों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।