कसडोल : बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत शहीद हेमलाल कौशिक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झबड़ी में आज 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच रूखमणी पैकरा शामिल हुई साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एन एस श्रीवास ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अम्बेडकर और मां सरस्वती की छायाप्रति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
ततपश्चात स्कूल के छात्र छात्राओ ने गीत, कविता और भाषण के माध्यम से डॉ अम्बेडकर की जीवनी सहित संविधान निर्माण पर प्रकास डाला। वही शिक्षकों द्वारा भारत के संविधान उद्देशिका, मौलिक अधिकार, कर्तव्य की जानकारी प्रदान करते हुए उद्देशिका का वाचन कराया गया। इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।