Exclusive : राईस किंग खुटे को राज्यसभा सांसद बनाये जाने उठ रही मांग, सतनामी समाज…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : विधानसभा बिलाईगढ़ के सैकड़ो सतनामी समाज के लोग एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राईस किंग खूंटे को राज्यसभा सांसद बनाए जाने की मांग की है। मामले में रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष भूषण भारद्वाज ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज की जनसंख्या बहुत है। इसलिए सतनामी समाज ने प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव तथा सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के राईस किंग खूंटे को राज्यसभा सांसद बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि श्रीमती कमला मनहर के बाद वर्षों से मांग उठने के बावजूद सतनामी समाज से किसी को राज्यसभा नहीं भेजा गया है। क्षेत्र के वरिष्ठ एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के अनुसार समाज सेवा में हमेशा तत्पर, सुख दुख में सदैव लोगों का साथ देने वाले साथ ही कांग्रेस के प्रति समर्पण को देखते हुए राईस किंग खूंटे को राज्यसभा सांसद बनाया जाए।

- Advertisement -

राईस किंग खुटे को राज्यसभा सांसद बनाए जाने की मांग करने वालों में प्रमुख भुषण भारद्वाज उपाध्यक्ष रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज छत्तीसगढ़, दीना जाटवर, छवि बंजारे, नेतराज कुर्रे, राजकुमार जांगडे प्रेम कोसले, नोहर साहू, कमता साहू सतोष साहू, गोलू ठाकुर, प्रीतम्बर बंजारे, किशान भारद्वाज, योगेन्द्र लहरें, पन्ना निराला, अजय भास्कर, प्रकाश बंजारे, नितीश भारद्वाज, परमानंद भारद्वाज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल है।

Latest News

सारंगढ़ : निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर जारी…निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए इस नंबर पर कर सकते है संपर्क…

सारंगढ़ : निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर जारी...निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए इस नंबर पर कर सकते है...

More Articles Like This

error: Content is protected !!