देवभोग : दीपक सिंघल ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क…जनता का मिल रहा अपार समर्थन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

देवभोग : दीपक सिंघल ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क…जनता का मिल रहा अपार समर्थन…

- Advertisement -

गिरीश सोनवानी
देवभोग : चुनाव की तिथि जैसे जैसे सामने आने पर क्षेत्र क्रमांक 04 प्रत्याशी के चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। आमतौर पर चुनावी प्रचार में कार्यकर्ता ही नजर आते लेकिन दीपक सिंघल के साथ पूरा गांव समर्थन में उमड़ पड़ा है। सरगी गुडा, बरकानी, गंगराजपुर, छेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे उस गांव में आम जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है।

डोर टू डोर प्रचार में मिला आम जनता का जबरदस्त समर्थन : क्षेत्र क्रमांक 04 में दीपक सिंघल घर घर पहुँचे है। वोट मांगने की अपील भी कर रहे दीपक सिंघल ने बताया कि मेरा पहला संकल्प शिक्षा को बढ़ावा देना है ।हर बच्चा स्कूल जाए और किसी को शिक्षा अभाव में पीछे न रहना पड़े क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करना जरूरतमंदों को आवास दिलाना और स्वच्छता अभियान को मजबूती देना मेरी पहली और प्रमुख प्राथमिकता होगी।

क्षेत्र वासियों का कहना है कि दिपक सिंघल एक ईमानदार संघर्षील और ऊर्जावान नेता की झलक दिखती है वह हर समस्या को गहराई से समझते हैं और उसका हल निकालना विश्वास रखते हैं यही कारण है कि आज शिक्षित वर्ग से लेकर आम जनता तक हर कोई के साथ खड़ा है दीपक सिंघल ने भरोसा दिलाया है कि हर जरूरतमंद की आवाज उठाएंगे और बिना-किसी भेदभाव की अपने क्षेत्र को विकास के रास्ते में आगे ले जाएंगे।

Latest News

51 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार…अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा…

51 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार...अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा... गिरीश सोनवानी गरियाबंद : गरियाबंद जिले के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!