गिरीश सोनवानी
देवभोग : प्रशासन के आदेश के बावजूद क्षेत्र में धड़ल्ले से रसूखदार ठेकेदारों द्वारा लगातार प्रशासन के नाक के नीचे अवैध मुरम व रेत खनन को अंजाम दिया जा रहा है। खुलेआम चल रहे रेत और मुरम के इस अवैध उत्खनन को रोक पाने में देवभोग प्रशासन पूरी तरह फैल है। मिडिया कर्मियों द्वारा जानकारी मांगने पर ठेकेदारों के फिल्ड सहयोगियों द्वारा देवभोग प्रशासन के आदेश होने कि बात कहते हैं। जबकि बंद अवधि मे मुरम या रेत उत्खनन हेतु कलेक्टर का आदेश होना अनिवार्य होता है। लेकिन प्रसाशन के सुस्त रवैया व नाकाम रणनीति के कारण ठेकेदार खुलेआम रेत व मुरम का अवैध उत्खनन कर रहे ही। बीते कुछ दिनों से सरदापुर आई.टी.आई के सामने बन रहे बेयर हाउस भवन के ठेकेदार द्वारा सारे नियम कानून को ताक में रख कर दिनदहाड़े मुरम का लगातार खनन करते हुए अतिदोहन किया जा रहा है। जानकारी होने के बावजूद भी देवभोग प्रशासन कुर्सी का भरपूर मजा लेते दिख रहे हैं। बाउजूद कार्रवाई ना होना जिम्मेदार प्रसाशनिक अधिकारियों का संलिप्तता का अंदेशा जग जाहिर कर रहा है। रसूखदार बेयर हाउस ठेकेदार के सामने बौनी नजर आ रही है प्रसाशनिक रणनीति। लगातार अवैध मुरम रेत उत्खनन की काली करतूतों की खबरों से सरकार की छवि भी धूमिल होते साफ दिख रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी अवैध उत्खनन के विषय में जानकारी होने के बावजूद खेल खुलेआम चल रहा है जो साफ दर्शाता है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि कितने निष्क्रिय व लापरवाह हैं।
वही मामले में माईनिंग खनिज अधिकारी गरियाबंद फागुराम नागेश ने अवैध उत्खनन को अंजाम देने वालों पर कार्यवाही की बात कहीं।