गिरीश सोनवानी
देवभोग : देवभोग विकासखंड के आदर्श गोठान कदलीमुडा मे गोवर्धन पूजा को बड़े धूम धाम से मनाया गया। यहां सुबह प्रभात फेरी निकाली गई जिसके बाद समिति प्रबन्धन, महिला स्व सहायता समूह व ग्राम पंचायत के सभी वरिष्ठ जनो के द्वारा गोठान पहुंचकर गायों पशुधन को खिचड़ी खिलाकर पूजा अर्चना की गई। साथ ही गोबर का गोवर्धन पर्वत बनाकर विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। जिसके बाद गोठान मे कार्यरत चरवाहा को शाल श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही गांव के झाखर, पुजारी को भी साल श्रीफल भेंट किया गया।
इस अवसर पर गोठान समिति के अध्यक्ष मनमोहन नेताम ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना गोठान योजना एक ऐसी योजना बनकर आई जहां पर महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है, साथ ही गोबर से बनने वाले वर्मी खाद की उपजाऊ देखने लायक है। वहीं इस अवसर पर ग्राम पंचायत कदली मुड़ा के सरपंच बेलमती पुजारी, उपसरपंच किशोर बिसी ,सचिव परमेश्वर शेट्टी , महेंद्र नेताम ,बनसिंह पटेल , रूपसिंह पोर्ती ,सीताराम चोध री ,निरंजन पंवार , स्व सहायता समूह की अध्यक्ष त्रिपुरा बघेल , लक्ष्मी देवी नेताम उपस्थिति रहे।