द्रोणा पब्लिक स्कूल बया का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

पिथौरा : द्रोणा पब्लिक स्कूल बया में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमे विद्यालय के सभी छात्रों ने उत्तम अंक अर्जित किये। नर्सरी में अवनी गढ़तिया, एल.के.जी. में जागृति ध्रुव, यू.के.जी. में डालीमा नेताम, पहली में खुशी पंकज, दूसरी में विनय नायक, तीसरी में घनश्री भोई, चौथी में नितिन दीवान, तथा पांचवी में मयंक चौधरी व प्रकाश पटेल प्रथम स्थान प्राप्त किया।

- Advertisement -

बता दे कि द्रोणा पब्लिक स्कूल बया वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही है। विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष डनसेना व सभी शिक्षकगण की तरफ से सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं गई। वही प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में नये शिक्षा सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है तथा विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार आरटीई के तहत नि:शुल्क (नर्सरी) प्रवेश प्रारंभ जारी है।

Latest News

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न…बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा…

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न...बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा... बिलाईगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!