वन विभाग की लगातार छापेमारी से तस्करो में मची हड़कंप…सीमावर्ती क्षेत्र उड़ीसा के तस्कर को गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

वन विभाग की लगातार छापेमारी से तस्करो में मची हड़कंप…सीमावर्ती क्षेत्र उड़ीसा के तस्कर को गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही…

- Advertisement -

गिरीश सोनवानी
देवभोग : छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ रायपुर श्री व्ही .श्रीनिवास राव भा. व. से. एवं मुख्य वन संरक्षक रायपुर श्री राजू आगाशनी ऑफ भा .व.से के निर्देश तथा वनमंडला अधिकारी गरियाबंद वनमंडल गरियाबंद श्री लक्ष्मण सिंह भारतीय वन सेवा के मार्गदर्शन पर उप मंडला अधिकारी श्री राजेंद्र सोरी द्वारा गठित सामूहिक गश्ती दल द्वारा आज दिनांक 19 मार्च 2024 को इंदागांव (देवभोग) परिक्षेत्र के उप परिक्षेत्र अंतर्गत अमलीपदर परिसर अन्तर्गत छैला में वन एवं वन प्राणियों की सुरक्षा हेतु सामूहिक गश्ती के दौरान ज्ञात हुआ कि वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 987 आर.एफ.वन क्षेत्र में 01नग तेंदुआ अमृत अवस्था में पाया गया ।इस संबंध में पताशाही करने पर संदीप आरोपी राजमल पिता डोला जाती गोंड उम्र 49 वर्ष ग्राम हल्दी पोस्ट गुना थाना रायगढ़ जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) को पकड़ा गया। आरोपी द्वारा वन प्राणियों के एवेद शिकार के उद्देश्य से फंदा लगाया गया था।आरोपी से पुछ ताज किए जाने पर अपराध की स्वीकारोक्ति करने के उपरांत विधिवत कार्यवाही में लेते हुए राजमल पिता डोला जाती गोंड उम्र 49 वर्ष ग्राम हल्दी पोस्ट गोना थाना रायगढ़ जिला नवरंगपुर( उड़ीसा) के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण पी.ओ. आर.क्रमांक 174445/13 दिनांक 19/ 5/ 2024 जारी कर विवेचना में लिया गया तथा न्याय विचार का अधिकार माननीय न्यायालय महोदय को होने के कारण आरोपी को माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 2(1)9,39, 50,51( 1)52 के तहत 15 दिवस के रिमांड में जेल दाखिल किया गया। इस प्रकरण में विवेचना जारी है मृत्य तेंदुआ का नियमानुसार शव परीक्षण उपरांत विद वद दाह संस्कार किया गया। अन्य अपराधियों की पताशाही एवं धर पकड़ हेतु टीम गठित कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है। इस कार्रवाई में श्री अश्वनी दास मूर्चुलिया वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव( देवभोग) श्री बीमाधर्म यदु वनपाल, श्री दिनेश चंद्र पात्र वनपाल, श्री क्षेत्र मोहन साहू वनरक्षक, श्री लंबोदर सोरी वनरक्षक ,श्री अखिलेश नागराची वनरक्षक, श्री उमेश साहू वनरक्षक, श्री लखन लाल यादव ,श्री बलराम यादव ,आलेख राम परदेसी प्रधान, अग्नि सुरक्षा श्रमिक, तथा दैनिक सुरक्षा श्रमिक का इस कार्रवाई में विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest News

राजस्व मंत्री से मिला मध्यान्ह भोजन डाटा आपरेटर संघ…इस संबंध में हुई चर्चा…

राजस्व मंत्री से मिला मध्यान्ह भोजन डाटा आपरेटर संघ...इस संबंध में हुई चर्चा... बिलाईगढ़ : कमलेश साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!