सक्ति – बाराद्वार रेलवे स्टेशन में बढ़ेंगी सुविधाएं : सांसद कमलेश जांगड़े ने की रेल मंत्री से मुलाकात…संसदीय क्षेत्र की रेल सुविधाओं को लेकर दिया ज्ञापन…रेल मंत्री ने दिया आश्वासन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

सक्ति – बाराद्वार रेलवे स्टेशन में बढ़ेंगी सुविधाएं : सांसद कमलेश जांगड़े ने की रेल मंत्री से मुलाकात…संसदीय क्षेत्र की रेल सुविधाओं को लेकर दिया ज्ञापन…रेल मंत्री ने दिया आश्वासन…

- Advertisement -

सारंगढ़ : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान शक्ति विधानसभा क्षेत्र के जेठा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आपके जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा की सांसद प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े मेरे प्रतिनिधि के रूप में दिल्ली में काम करेगी तथा आप सभी की समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा एवं मोदी जी की इस बातों को चरितार्थ करने के लिए जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद निर्वाचित होते ही कमलेश जांगड़े ने सक्रिय रूप से क्षेत्र की जनता की सुविधाओं के लिए पहल प्रारंभ कर दी है, तथा शक्ति रेलवे स्टेशन सहित जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में रेल यात्री सुविधाओं के लिए जहां कमलेश जांगड़े ने 27 जून को भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर उनसे विस्तार पूर्वक चर्चा की तो वहीं रेल मंत्री ने भी सांसद कमलेश जांगड़े की इस मांग पर त्वरित पहल करने का आश्वासन दिया है

भारत सरकार में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से सांसद कमलेश जांगड़े की हुई मुलाकात में कमलेश जांगड़े ने कहा है कि सक्ति रेलवे स्टेशन में महत्वपूर्ण सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज की माहती आवश्यकता है, जिसमें प्रमुख रूप से आजाद हिन्द एक्सप्रेस (हावड़ा से पुणे) अप 12129. डाऊन 12130, गोंडवाना एक्सप्रेस (दिल्ली से रायगढ़) अप 12410, डाऊन 12409, पुणे हटिया एक्सप्रेस (हटिया से पुणे) अप 22846, डाऊन 22845 का सकती रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज दिया जाए,साथ ही सक्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न. 1 और 2 पर टिन शेड और स्वचालित सीढ़ी (एक्सीलेटर) एवं लिफ्ट लगाने का कार्य हो,सक्ति रेलवे स्टेशन पर लोडिंग अनलोडिंग हेतु पार्सल कार्यालय संचालित किया जाए,सक्ति रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा हेतु जी.आर.पी. की सुविधा शुरु किया जाए,सक्ति रेलवे स्टेशन को अमृत योजना से जोड़कर उसका सौंदर्यीकरण कर विकसित किया जाए

जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने शक्ति रेलवे स्टेशन के अलावा शक्ति जिले के अंतर्गत बाराद्वार रेलवे स्टेशन में भी रेल यात्री सुविधाओं के लिए मांग पत्र सौपा है, जिसमें बाराद्वार रेलवे स्टेशन में ट्रेन संख्या- (अप 13288-डाउन 13287),साऊथ बिहार एक्सप्रेस (दुर्ग से राजेन्द्र नगर),(अप 20808- डाउन 20808),हीराकुड़ एक्सप्रेस (विशाखापट्टनम से अमृतसर) के स्टॉपेज दिए जाने की मांग की गई है

साथ ही सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र के रेल यात्रियों की भावनाओं से उन्हें अवगत कराते हुए तत्काल इस पर पहल करने की मांग की है, जांगडे की मांग पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी कहा कि वे शीघ्र ही इस दिशा में पहल करेंगे तथा रेल यात्री सुविधाओं के लिए केंद्र की मोदी सरकार दृण संकल्पित होकर कार्य कर रही है, एवं दशकों से जो रेलवे के क्षेत्र में काम नहीं हुए उन कामों को तेज गति से कर रही है, ज्ञात हो की जांजगीर चाम्पा लोकसभा क्षेत्र की सांसद कमलेश जांगड़े की इस पहल पर जहां संसदीय क्षेत्र के रेल यात्रियों को भी सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर आस जगी है, तो वही लोगों ने सांसद कमलेश जांगड़े की इस पहल पर उनका आभार भी व्यक्त किया है।

- Advertisement -
Latest News

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा…जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं को सताने लगा पुलिस का...

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा...जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं...

More Articles Like This

error: Content is protected !!