छत्तीसगढ़ में ‘पठान’ मूवी का जमकर विरोध…बजरंगियों ने थिएटर में बंद करवाई मूवी…फिल्म के बैनर पोस्टर भी फाडे…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ में ‘पठान’ मूवी का जमकर विरोध…बजरंगियों ने थिएटर में बंद करवाई मूवी…फिल्म के बैनर पोस्टर भी फाडे…

- Advertisement -

भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शाहरुख खान की पठान मूवी का जमकर विरोध किया जा रहा है। बजरंगियों ने किंग खान और दीपिका पादुकोण को देश विरोधी बताते हुए उनके खिलाफ जमकर नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने भिलाई तीन की मुक्ता टॉकीज में चल रही मूवी को बंद कराते हुए उसके बैनर को उतरवाया और पोस्टर जलाए गए। इस दौरान वहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

बुधवार सुबह ही बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथों में झंडे लेकर मुक्ता सिनेमा के बाहर पहुंचे। बजरंगियों ने वहां जमकर हंगामा किया। इस दौरान टॉकीज के मैनेजर ने मूवी को बंद करवा दिया। इतने पर भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो उन लोगों ने टॉकीज में लगे फिल्म के बैनर को उतरवाया। फिर फिल्म के पोस्टर्स को सड़क पर जलाया गया। राजधानी रायपुर में भी बजरंग दल फिल्म का विरोध करेगा। दोपहर दो बजे शहर के सिटी सेंटर मॉल पंडरी, अंबुजा मॉल और मैग्नेटो मॉल में शहर अध्यक्ष अभिषेक के नेतृत्व में फिल्म का विरोध किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ : गैंगरीन ठीक नही हो रहा था तो पिता की अंतिम संस्कार कर जिंदा ही पहुंचाया श्मशान…अब कर रहे मौत का इंतजार… जाने कौन सी वजह थी जिसके कारण बेटों ने उठाया ऐसा कदम…

बजरंग दल के शैलेंद्र सोनी ने बताया कि ‘बार-बार सनातन धर्म और देश का अहित करने के लिए शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण सहित बॉलीवुड के बहुत से लोगों ने कसम खा रखी है। इससे देश का अहित हो रहा है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इसका विरोध करता है। इस तरह का काम करने वाले देश विरोधियों की पिक्चर हम नहीं देखेंगे। ये पैसा कहीं न कहीं पाकिस्तान की मदद के लिए जा रहा है। शाहरूख खान बता दें कि उन्होंने भारत के हित के लिए कब पैसा दिया है। ये लोग देश विरोधी हैं इनकी मूवी को नहीं चलने दिया जाएगा’।

बजरंग दल के कार्यकर्ता पुष्पराज सिंह सिकरवार का कहना है कि शाहरुख खान आज तक भारत के समर्थन में कभी खड़े नहीं हुए। वो हमेशा पाकिस्तान के समर्थन में खड़े रहते हैं। भारत विरोधी जाकिर नाइक का भी वो सर्थन करते हैं। भारत तेरे टुकड़ें होंगे का समर्थन करने वालों के साथ दीपिका पादुकोण खड़ी होती है। तो ऐसे लोगों की पिक्चर को हम नहीं चलने देंगे। ये भारत की धरती है और भारत में ऐसे लोगों की पिक्चर नहीं चलने देंगे।

Latest News

सारंगढ़ : सद्भावना क्रिकेट मैच में हर बार की तरह जिला प्रशासन की टीम रही विजयी…

सारंगढ़ : सद्भावना क्रिकेट मैच में हर बार की तरह जिला प्रशासन की टीम रही विजयी... सारंगढ़ : स्वतंत्रता दिवस...

More Articles Like This

error: Content is protected !!