सागर हायर सेकेंडरी स्कूल भटगांव में फन फेयर आनंद मेला 2023 का हुआ आयोजन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : सागर हायर सेकेंडरी स्कूल भटगांव के नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के द्वारा विद्यालय प्रांगण में फन फेयर आनंद मेला 2023 का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में विद्यार्थियों के द्वारा ही बनाया गया अनेक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का बच्चों के द्वारा दुकान सजाया गया था ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मधुलिका सिंह चंदेल जी ,सीएमओ नगर पंचायत भटगांव ,श्रीमान प्रवेश दुबे जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव , श्रीमान प्रदीप देवांगन जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं पत्रकार बंधुओं में श्री धर्मेंद्र साहू जी अध्यक्ष पत्रकार संघ भटगांव , श्री रूपनारायण ठाकुर जी कोषाध्यक्ष पत्रकार सिंह भटगांव, श्रीमती नवीन लीलाधर वैष्णव जी पार्षद वार्ड क्रमांक 4 एवं मुख्य रूप से श्रीमती सुकबाई नारग जी पार्षद वार्ड क्रमांक 14 विशेष रुप से उपस्थित रहे।

- Advertisement -

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के हाथों रिबन काटकर किया गया ।फन फेयर आनंद मेला कार्यक्रम के मध्य विद्यालय मे आयोजित खेलकूद के विजेताओं को मुख्य आथितियो के हाथो मैडम एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में छोले भटूरे गोलगप्पे चार्ट बर्गर मंचूरियन जनरल स्टोर्स आइसक्रीम बड़ा अंकुरित चने आइसक्रीम गाजर के हलवे आदि पकवानों का सभी ने भरपुर लुप्त उठाया ।जिनमें अभिषेक, अंशु ,पलक ,अनन्या, मुस्कान ,दीक्षा, भावना ,आसमा, कल्याणी, कनिका अनुराग ,सौम्या ,नैंसी ,संजीवनी, अनुराग हिरवानी ,चार्ली ,दक्ष ,शुभम , प्रतीक ,मयंक ,देबु, दुष्यंत ,चेतन अंकित ,छाया, करण, ध्रुवी ,रिया निहारिका, विवेक ,मुस्कान ,उर्वशी चंचल इन विद्यार्थियों के द्वारा बनाया गया व्यंजन खूब सराहा गया ।बच्चों में व्यापारिक गुण और कुशलता देखने लायक थी। कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ उनके पालक भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए, और बच्चों का उत्साहवर्धन किया l मेले में पहुंचे लोगों ने कार्यक्रम एवं पकवानों का लुफ्त उठाया।

बच्चे अपने शॉप के अलावा दूसरे शॉप में भी जाकर खरीदी करते नजर आए तथा पैसे के हिसाब किताब और सामान की देखरेख व्यापारी बिजनेस आइडिया आदि सब एक साथ सीखने को मिली। मेले में छात्र छात्राओं ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया और स्वच्छता का संदेश दिया ।इसमें स्कूल के शिक्षक उनके साथ पूरे समय उनके सहयोग के लिए उनके साथ बने रहेl स्कूल के संचालक ने बच्चों का हौसला अफजाई के लिए स्कूल में हो रहे सभी गतिविधियों के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया। इसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत अधिकारी मधुलिका सिंह चंदेल नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन पत्रकार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू की अध्यक्षता में सभी बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में जैसे बैडमिंटन दौड़ कबड्डी खो खो बलून रे क्रिकेट चम्मच दौड़ आदि खेल मैं बच्चों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन फागूराम निराला सर एवं प्रेम साहू सर राजेंद्र दीप सर घनश्याम साहू खगेश धीवर राहुल आदित्य किशोर आदित्य दिनेश बंजारे अमृता राज रितु दीक्षा गरिमा खन्ना पिंकी एवं संध्या लहरें श्रीमती उमेश्वरी श्रीवास सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे l बच्चों ने कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से डांस कर अपनी खुशी जाहिर की l कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संचालक डॉ दीपक कुमार डनसेना के द्वारा समस्त अतिथियों शिक्षक शिक्षिकाओं एवं पालक गणों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष रूप से आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया गया।

Latest News

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न…बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा…

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न...बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा... बिलाईगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!