गरियाबंद : अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…120 लीटर अवैध ताड़ी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…
गिरीश सोनवानी
गरियाबंद : गरियाबंद जिले में अवैध नशा कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे नया सवेरा अभियान के अंतर्गत अमलीपदर थाना पुलिस ने मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कुल 120 लीटर अवैध ताड़ी (छिंद रस) जब्त की है।
अभियान के तहत जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा निर्देशित अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में अवैध शराब, गांजा तस्करी और नशे के अन्य कारोबार पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अमलीपदर थाना प्रभारी को मुखबिर की सूचनाएं प्राप्त हुई कि बिरीघाट मोड़ के पास से गिरफ्तारी आरोपी नामदशेखर कल्लूरी पिता याध कल्लूरी 29 वर्षय अमलीपदर के ग्राम बिरिघाट अवैध रूप से ताड़ी बेचने की तैयारी में था। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 120 लीटर ताड़ी (छिंद रस) बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग ₹6000 आंकी गई एवं मोटर सायकिल हीरो होंडा डीलक्स सी जी 04 सी एक्स 8275 जप्त किया गया।
जब आरोपी से पूछताछ कर वैध दस्तावेज या लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वे कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इसके बाद आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।