भटगांव : सागर उच्च. माध्य. विद्यालय भटगांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक हुआ।कार्यकम में व्यवहार न्यायालय भटगांव के न्यायाधीश श्री के एम शर्मा सर के द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को कानूनी ज्ञान के साथ साथ पास्को एक्ट, बाल विवाह एवं लैंगिक अपराधों के प्रति सजग रहने की सलाह विस्तार पूर्वक दिया गया।
कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री देवेश केला भी विशेष रुप से उपस्थित थे। उन्होने अपने उद्बोधन में कानूनी जानकारी देते हुए कानून का पालन करते हुए समाज में एक अच्छा नागरिक बनने की बात कही।
कार्यक्रम मे विद्यालय के संचालक डा. दीपक कुमार डनसेना ने बच्चों को वाहन संबंधी, लैंगिक अपराध, गुड एवं बेड टच के साथ संविधान द्वारा प्राप्त अधिकारों को सविस्तार से बताया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रेमलाल साहू ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के साथ राजेंद्र दीप, घनश्याम साहू, ईश्वरा नाग, परमेश्वर, राहूल, रोहित, फागुलाल निराला, कु. अमृता राज, कु. गरिमा, कु. शांति, कु. आशा देवांगन, कु. रितेश्वरी, कु. तारणी सहित शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।