धोबनी में भारत स्काउट गाईड द्वारा शीतल पेय जल हेतु प्याऊ का शुभारंभ…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

मनीष अग्रवाल
बिलाईगढ़ : वर्तमान समय में भीषण गर्मी के चलते राहगीरों को पानी की समस्या से निदान दिलाने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धोबनी के स्काउट गाइड के विद्यार्थियों द्वारा शीतल पेय जल हेतु प्याऊ का शुभारंभ किया गया।

- Advertisement -

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत धोबनी के सरपंच श्रीमती नोनीनीबाई हरिहर प्रसाद साहू, साथ में बेलादुला पुलिस चौकी प्रभारी भगवती चरण कुर्रे, हायर सेकेण्डरी स्कूल धोबनी और रायकोना के प्राचार्य जगमोहन साहू एवं लोचन साहू ,पंच भीषमदेव साहू सहित स्काउट गाइड के विकासखंड सचिव रुखमन सिंह सरदार, स्काउट मास्टर परमानंद साहू, रेंजर लिडर निर्मला साहू एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त छात्र छात्राओं की उपस्थिति में श्रीफल तोड़कर शुभारंभ किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय में भारत स्काउट गाइड द्वारा शीतल पेय जल पिलाने का कार्य उत्कृष्ट है , इस प्रकार के जन सेवा के कार्य में सभी को आगे आना चाहिए तथा शीतल प्याऊ जल से राहगीरों को राहत मिलेगा। इस अवसर पर DTC शंकर लाल साहू और रेंजर लिडर निर्मला साहू के मार्गदर्शन में सेवा देने हेतू गोल्डन ऐरो बुलबुल प्रेरणा साहू, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त खुशबू साहू, देव कुमारी, दीपक। सिध्दांत, भुमी साहू, जयंती, निशा, जया, सुशील, युगल, बलराम आदि बच्चों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

Latest News

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न…बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा…

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न...बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा... बिलाईगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!