सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से संपन्न…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : लकेश्वरी बाल समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर रहा। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियां और नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बच्चों की वेशभूषा और उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ एकत्रित हुई।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही महिलाओं के बीच मटका फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसने उत्सव को और भी जीवंत बना दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पदमलया निधि, सुशील निधि समिति के व्यवस्थापक तस्मित पात्र, कोषाध्यक्ष सुधीर पटेल, प्राचार्य केवल राम ध्रुव, नरेंद्र साहू, प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी, समस्त आचार्यगण और दीदियों की गरिमामयी उपस्थिति रही जन्माष्टमी महोत्सव में विद्यालय परिवार एवं समिति सदस्यों ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।