दिनेश देवांगन
कटगी : इन दिनों चारों ओर शारदेय नवरात्रि की पावन पर्व चल रहा है। हर गांव, हर नगर, हर शहर में माँ दुर्गा की मूर्ति की स्थापना कर पूजा अर्चना की जा रही है। माता के भक्त नव दिन तक उपवास व व्रत रखकर कर अपने लिये परिवार की सुख-समृद्धि, शांति की कामना करते हुए माता की चरणों मे शीश झुकाकर आशीर्वाद मांगते है।
कसडोल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोदी के पूर्व सरपंच चंदराम यादव ने बताया कि गांव के महामाई शीतला देवी में इस बार ज्योति कलश स्थापित कर प्रज्वलित की गई है।जिसमें पूरे गांव के लोग माँ देवी दुर्गा की आराधना करने पहुँच रहे हैं।
टोली दर टोली में भक्त और श्रद्धालुगण झांझ, मंजीरे और मांदर की ताप पर भक्ति गीत गाकर झूम रहे हैं। मान्यताओं के अनुसार देवताओं से अस्त्र-शस्त्र शक्तियां पाकर मां दुर्गा ने महिषासुर को युद्ध के लिए ललकारा था जिसमें महिषासुर और देवी दुर्गा के बीच पूरे 9 दिनों तक युद्ध चला और दसवें दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया, इसलिए पूरे नौ दिनों तक नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है।