बिलाईगढ़ : 14 सितंबर 2022 को हिंदी दिवस के अवसर पर विकासखंड बिलाईगढ़ के विभिन्न स्कूलों में काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया, रायगढ़ द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें विकासखंड मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलाईगढ़ व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुतीउरकुली एवं शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलिहा के लगभग 204 प्रतिभागियों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिनका पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलाईगढ़ एवं शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलिहा में 20 सितम्बर को आयोजित किया गया।
बता दे कि सर्वप्रथम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलाईगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे प्राचार्य बी पी खूंटे एवं मुख्य अतिथि के रूप में काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच के संस्थापक पुरषोत्तम प्रसाद गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रियंका गुप्ता अध्यक्ष, राकेश नारायण बंजारे उपाध्यक्ष एवं महेंद्र राठौर सक्रिय सदस्य, महेत्तर लाल देवांगन सदस्य एवं स्कूल के समस्त स्टाफ व विद्यार्थी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन विनोद कुमार डडसेना द्वारा व कार्यक्रम प्रभारी निशा डडसेना शिक्षिका के द्वारा किया गया। पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलाईगढ़ से प्रथम स्थान पर कुमारी भावना कक्षा 9 वी व द्वितीय स्थान पर कुमारी रोशनी साहू कक्षा 11 वीं एवं तृतीय स्थान पर कुमारी गीतांजलि साहू कक्षा 11 वीं विज्ञान ने प्राप्त किया।
सलिहा हाई स्कूल में मुख्य अतिथि हेमवती पटेल सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि निमेष पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य हितेंद्र कुमार पांडे जी रहे। सलिहा हाई स्कूल से प्रथम ज्योति यादव व द्वितीय प्रीति लहरे, तृतीय स्थान वैष्णवी कुर्रे और पूर्व माध्यमिक से पूजा नेताम प्रथम, मुकेश नेताम द्वितीय व धनुर्धर केवट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुतीउरकुली से प्रथम स्थान कु. दिव्या महिलांगे 11वीं, द्वितीय स्थान कु. आकांक्षा कुर्रे 12वीं, तृतीय स्थान संदीप साहू कक्षा बारहवीं रहे। पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से एस पी एस राज व्याख्याता, अविनाश सुल्तान व्याख्याता, रामाधार यादव व्याख्याता, भुनेश्वरी कैवर्त व्याख्याता, बुधराम कश्यप विज्ञान सहायक, रामेश्वरी साहू सहायक ग्रेड 3, रेशम देवांगन धीरज देवांगन नंदिनी राकेश, सरस्वती जायसवाल निशा डडसेना, ममता यादव, आहुति यादव, जमुना बाई सोरी, लीलाधर प्रजापति लोकनाथ टांडे, पूर्ण चंद्र पटेल, रविषधर दिवान, विनोद डडसेना, कुमारी मीना बरिहा, कुमारी संतोषी, कुमारी तुलसी, कुमारी ज्योति यादव समस्त शिक्षक, सहित विद्यार्थीगण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हिन्दी की महत्ता व राष्ट्रीय एकता में हिन्दी की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।