गिरीश सोनवानी
देवभोग : नल जल जीवन मिशन योजना शासन के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर रही है सार्वजनिक सुविधा के लिए शासन द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था मुहैया करा रही है। लेकिन ऐसा एक मामला देखने को मिल रहा है ग्राम पंचायत डूमरबहाल ठेकेदार के द्वारा नल जल योजना के तहत पाइप लाइन का कार्य करवाया गया हैं। घटिया एव स्तर हीन निर्माण किया गया है। यह बताना लाजिमी होगा कि ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता और प्रावधान को दरकिनार कर पाइप लाइन का कार्य करवाया गया है महीने भर भी नहीं हुआ है जगह-जगह फटना शुरू हो गया है ग्रामीणों के मुताबिक जो पाइप लाइन का कार्य किया गया है सही तरीके से गड्ढा नहीं खोदा गया है थोड़ा बहुत गड्ढा खोदकर पाइप को डाल दिया गया है। जिससे मजबूती नही आ पाएगी इससे साफ अंदाजा लगाया जाता है की इस तरह से ठेकेदार के लीपापोती द्वारा कार्य को अंजाम दिया गया है। जिले के उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी मॉनिटरिंग के अभाव के कारण कार्य सही ढंग से नहीं हो पा रहा है हालांकि जिले के अधिकारी व कर्मचारी भली-भांति अवगत है लेकिन विभाग उदासीन रवैया के चलते ऐसे लापरवाह ठेकेदार पर कार्यवाही देखने को नहीं मिलती। क्योकि केंद्र सरकार से राशि का आबंटन अभाव होने के बाउजूद राज्य सरकार पाई पाई जोड़ कर नल जल योजना में करोड़ों रुपए गरियाबंद जिले के लिए आवंटित कर रही है। शासन के मापदंड को दर किनार कर पाइप लाइन का कार्य करवाया गया है। घटिया एव गुणवत्ता हीन कार्य को देख ग्रामीणो के द्वारा गरियाबंद जिले के नव पदस्थ कलेक्टर प्रभात मलिक से शिकायत की जाएगी।
ग्राम पंचायत डूमरबहाल में नल जल योजना के तहत हो रहा स्तरहीन निर्माण…
Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -