विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने 2करोड़ 60लाख के लागत से बनने वाली डामरीकरण सड़क का किया भूमिपूजन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर : सारंगढ़ विधानसभा के कोसीर मुख्यालय के ग्राम पंचायत गोपालभौना में आज छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने ग्राम पंचायत उलखर से छुहीपाली तक सी डी आर डी मद (पी0डब्लू0डी) से बनने वाली 2करोड़ 60लाख के लागत से बनने वाली सड़क का विधिवत भूमिपूजन किया और अतिथियों ने कुदाली चलाकर कार्य प्रारंभ की श्रीगणेश की। वही इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम स्थल में मौजूद रहें। उल्लेखनीय हो कि लम्बे समय से ग्रामीण जन सड़क निर्माण की मांग कर रहे बरसात के दिनों में गोपाल भौ ना व छुही पाली व आसपास के ग्रामीणों को कीचड़ भरी सड़को से होकर आना जाना पड़ता था ग्रामवासियों ने बताया कि कच्ची सड़क होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था सड़क निर्माण की मांग विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी से किये थे जिसे विधायक ने गम्भीरता से लिये और उनके प्रयास प्रयास से अब हमें पक्की सड़क की सुविधा मिल जाएगी जो खुशी की बात है उसके बाद अतिथियों का ग्रामवासियों ने पुष्प हार से स्वागत किये ततपश्चात कार्यक्रम को गांव के गुरुजी चमार सिंह चंद्रा ने संबोधित करते हुए सड़क निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग के संदर्भ में अवगत कराते हुए कहा कि लंबे अरसे से हम सब ग्रामवासी सड़क की मांग करते आ रहे थे लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया सारंगढ़ में कांग्रेसी विधायक बनने के बाद यह सड़क स्वीकृति हुई और अब बनने जा रही है जो हम सब के लिए खुशी की बात है जिसके लिए मैं विधायक जी का पूरे ग्राम वासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं इसी कड़ी में जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस सरकार जो कहती है वह करती है विधायक के प्रयास से यह रोड महज 3 साल के कार्यकाल के बाद बनने जा रही है जो खुशी की बात है आगे भी आपके गांव के सड़कों और अन्य विकास कार्य भी तेजी से होंगे इसी कड़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि काग्रेस सरकार जो कहती है वह करती है अब तक भूपेश बघेल की सरकार ने जो जो वादे किए सभी पूरा करते आ रहे हैं हमारे लोकप्रिय विधायक के बदौलत आज सारंगढ़ जिला बना आप लोगों का रोड बन रहा है आगे भी विकास कार्य दोगुना होंगे आप सब हमेशा कांग्रेस पार्टी ऊपर एवं विधायक पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें हमारी सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसका आप सबको लाभ लेना है अंत में विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने कहा कि आप सब के बदौलत मैं आज इस मंच मैं बोल रही हूं आप सब की मांग महज 3 साल के कार्यकाल में पूरी हुई है जो कांग्रेस सरकार की देन है आप सबको पता है भाजपा शासनकाल में उन्होंने केवल ठगने का काम किया है हमारी सरकार जो कहती है वह करती है यह सड़क बनने से स्कूली छात्र छात्राओं एवं ग्रामीण जन को आवागमन के लिए सुविधा होगी आप सबको बहुत-बहुत बधाई इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, सारंगढ जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय दुबे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष उलखर कोसीर श्रीमति सुनीता चंद्रा, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल, महामंत्री विष्णु चंद्रा, पूर्व जनपद सभापति छेदु साहू , अजा विभाग ब्लॉक विनोद भारद्वाज, युवा कांग्रेस महासचिवराजकमलअग्रवाल, पी0डब्ल्यू0डी0 इंजीनियर डंडसेना, सरपंच महेश्वर बरेठ, पंच जगलाल चंद्रा, अंजोर चंद्रा, लक्ष्मी लहरें, रामानंद, रतन यादव, चन्द्र कुमार चन्द्रा,रोहित साहू ,लालबहादुर चन्द्रा,मिलन दास ,इलेक्ट्रॉनिक मिडीया राहुल भारती ,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व कांग्रेसी कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल मे मौजूद रहें।

- Advertisement -
Latest News

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक... बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित...

More Articles Like This

error: Content is protected !!