सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम 3.0 एवं एकता दौड़ का हुआ आयोजन…संसदीय सचिव ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का किया शुभारंभ…जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर – एसपी ने लगाई दौड़…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रुपेश श्रीवास
बलौदाबाजार : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज सवेरे जिला मुख्यालय स्थित पंडित चक्रपाणि शुक्ल शासकीय विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम 3 पॉइंट जीरो एवं एकता दौड़ का आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा चक्रपाणि स्कूल से नगर भ्रमण होते हुए पुनः पं.चक्रपाणि स्कूल मैदान तक आयोजित एकता दौड़ में जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारीयों-कर्मचारियों सहित सभी शासकीय एवं अशासकीय हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी शालाओं के छात्र- छात्राओं और गणमान्य नागरिको सहित मिडिया प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुंतला साहू ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ का शुभारंभ किया। साथ ही दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता,अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष तुलसी वर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चितावर जायसवाल, कलेक्टर रजत बंसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा,बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Breaking : अब ये होंगे नव गठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर, देखे आदेश…

- Advertisement -

कलेक्टर रजत बंसल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की राष्ट्रीय एकता में उत्कृष्ट योगदान पर उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। दौड़ में विभिन्न वर्गों के तहत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर नवाजा गया। पुरुस्कार प्राप्त करने वाले में पुरुष सीनियर में प्रथम भोजराम साहू, द्वितीय सूरज साहू एवं तृतीय स्थान सुनील साहू, पुरुष जूनियर में प्रथम आर्यन साहू, द्वितीय राज बघेल एवं तृतीय स्थान आशीष साहू, महिला वर्मा में प्रथम दिशा वर्मा, द्वितीय सोमेश्वरी पटेल एवं तृतीय खुशी बंजारे, इसी तरह सीनियर सिटीजन में मंडी बोर्ड अध्यक्ष तुलसी वर्मा प्रथम, वरिष्ठ शिक्षक खोडस राम कश्यप दूसरा एवं सुनील वर्मा ने तीसरा स्थान, ऑफिसियल में डिप्टी कलेक्टर रामरतन दुबे प्रथम, गंगा राम भट्ट दूसरे एवं प्रेम सिंह वर्मा तीसरे स्थान पर रहें। साथ ही मीडिया वर्ग में योगेश यादव एवं अरविंद मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर खेल अधिकारी प्रीति बंछोर बिजौरा, जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव, ईई श्री टीसी वर्मा, विभाकर जोशी, पीएचई श्री ठाकुर तहसीलदार बलराम तंबोली सहित कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Latest News

सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से संपन्न…

सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से संपन्न... गिरीश सोनवानी देवभोग : लकेश्वरी बाल समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु...

More Articles Like This

error: Content is protected !!