रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय हमेशा कुछ नया करने को लेकर चर्चा में रहे हैं, चाहे वह बीच सड़क में गड्ढे के कारण भरे हुए पानी को जेसीबी बुलवाकर निकालने का मामला हो या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर आम लोगों की सुविधा के लिए शिकायत पोर्टल को लेकर हो या किसी के गरीब घर जाकर शादी में शामिल होकर आर्थिक सहयोग का मामला हो या फिर बरसात के दिनों में भीगते हुए मजदूरों को देखकर गाड़ी रुकवा कर उनको रेनकोट प्रदान करने का मामला हो या फिर महानदी में इस वर्ष आए हुए बाढ़ के कारण प्रभावित लोगों से जाकर मुलाकात कर उनको समुचित व्यवस्था हो या पिछले समय अपनी विधानसभा मुख्यालय बिलाईगढ़ में बाढ़ के कारण प्रभावित हुए लोगों को अपने कार्यालय मैं रुकवा कर उनके लिए भोजन की व्यवस्था हो कहीं ना कहीं चंद्रदेव राय में लोगों की सेवा करने या उनके दुख को अपना समझ कर उनका मदद करते है। ताजा उदाहरण पेंड्रावन सरसीवा मार्ग पर पेड़ गिर गया था जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी रायपुर जाते समय संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने रुक कर पेड़ को रास्ते से हटवाया और खुद भी हटाने लगे जिससे राह चलते लोगों ने काफी सराहा और कहा कि जन सेवक हो तो ऐसा।
बता दे कि चंद्रदेव राय जब से बिलाईगढ़ के विधायक बने हैं तब से विकास की गंगा बह रही है, ऐसा कोई भी दिन नहीं छुटता जब वह लोगों के बीच जाकर उनका हालचाल ना पूछता हो, विधायक के साथ आज प्रदेश समन्वयक मुद्रिका राय, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर परमानंद साहू भी उपस्थित रहे।