रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : सीएम भुपेश बघेल ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ को 30 वे जिले के रूप में शुभारंभ किया। वही उन्होंने सारंगढ़ बिलाईगढ़ को 540 करोड़ रुपये के विकासकार्यो की सौगात दी।
इस दौरान संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने अपने जोशीले उद्बोधन के बीच पवनी और सरसींवा को नगर पंचायत बनाने तथा बिलाईगढ़ में सम्मानजनक कार्यालय खोलने की मांग की। वही श्री राय ने मंत्री उमेश पटेल जी को सरसींवा में कॉलेज खोलने की बात याद दिलाते हुए जल्द जी कॉलेज खोलने की मांग की साथ ही सरसींवा को तहसील बनाने की मांग भी उन्होंने की। वही जब श्री राय ने पवनी और बिलाईगढ़ में कोऑपरेटिव बैंक की मंत्री अमरजीत सिंह भगत से की। सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न मांगे रखी।
जिस पर सीएम भुपेश बघेल ने कहा कि “दोनों विधायक मांग करे हे सब ला पूरा करबो, बहुत पुराना मांग रहिस जिला के ओला पूरा करेन अब जिला बन गे दोनो विधायक के सब्बो मांग भी पूरा होही” इतना सुनते ही कार्यक्रम स्थल क्षेत्रवासियों के तालियों से गूंज उठा। जिस पर जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी कर्मचारी और आमजन ने सीएम भुपेश बघेल और संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का आभार व्यक्त किया।