सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला गठन पर संसदीय सचिव चंद्रदेव राय व सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने की विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न मांग… सीएम ने कहा – दोनो विधायक जतका मांग करिस सब्बो पूरा होही…पढ़े बिलाईगढ़ विधानसभा के लिए क्या थी प्रमुख मांगे…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : सीएम भुपेश बघेल ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ को 30 वे जिले के रूप में शुभारंभ किया। वही उन्होंने सारंगढ़ बिलाईगढ़ को 540 करोड़ रुपये के विकासकार्यो की सौगात दी।

- Advertisement -

इस दौरान संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने अपने जोशीले उद्बोधन के बीच पवनी और सरसींवा को नगर पंचायत बनाने तथा बिलाईगढ़ में सम्मानजनक कार्यालय खोलने की मांग की। वही श्री राय ने मंत्री उमेश पटेल जी को सरसींवा में कॉलेज खोलने की बात याद दिलाते हुए जल्द जी कॉलेज खोलने की मांग की साथ ही सरसींवा को तहसील बनाने की मांग भी उन्होंने की। वही जब श्री राय ने पवनी और बिलाईगढ़ में कोऑपरेटिव बैंक की मंत्री अमरजीत सिंह भगत से की। सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न मांगे रखी।

जिस पर सीएम भुपेश बघेल ने कहा कि “दोनों विधायक मांग करे हे सब ला पूरा करबो, बहुत पुराना मांग रहिस जिला के ओला पूरा करेन अब जिला बन गे दोनो विधायक के सब्बो मांग भी पूरा होही” इतना सुनते ही कार्यक्रम स्थल क्षेत्रवासियों के तालियों से गूंज उठा। जिस पर जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी कर्मचारी और आमजन ने सीएम भुपेश बघेल और संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का आभार व्यक्त किया।

Latest News

मैनपुर में विकास कार्यो को लेकर आरईएस एसडीओ पर लगे गंभीर आरोप…सरपंच संघ ने खोला मोर्चा…

मैनपुर में विकास कार्यो को लेकर आरईएस एसडीओ पर लगे गंभीर आरोप...सरपंच संघ ने खोला मोर्चा... गिरीश सोनवानी मैनपुर : मैनपुर...

More Articles Like This

error: Content is protected !!