रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने आज पेंड्रावन एवं सरसीवा पहुंच कर धान खरीदी केंद्र का जायजा लिया। वही सरसींवा मंडी पहुंचने पर पता चला कि मंडी में कोई धान नहीं आता फिर भी कागजों में धान की आवक दिखाकर उनको परिवहन करने के नाम पर शासन को चुना लगाया जा रहा है। जबकि धान सीधे राइस मिल में ही बेचा जा रहा है। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए मौके से ही बिलाईगढ़ एसडीएम के.एल.सोरी को दूरभाष पर चर्चा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के अध्यक्ष पंकज चंन्द्रा, अहमद खान, दुष्यंत खूंटे, वैंकटेश साहू, नमन चौहान आदि उपस्थित रहे।