बिलाईगढ़ : कुछ दिनो से मौसम खराब के चलते दुरुग धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक और प्रभारी के लिए छुट्टी के दिन होने जैसे हो गया। वही मंडी जुआ खेलने का एक अच्छा स्थान बन गया है।
आपको बता दे आज घटना मंचन की टीम जब धान खरीदी केंद्र दुरुग पहुंची तो न तो प्रबंधक मिले न आपरेटर और न ही फड़ प्रभारी, बल्कि वहाँ हमाल जुआ खेलते नजर आए। वही जब हमालियो से प्रबंधक व प्रभारी का नम्बर पूछा गया तो उनके द्वारा नम्बर नही होना बताया गया। अब अगर किसानों को मंडी में कुछ परेशानी हुई तो वे किसके पास जाएंगे। वही हमाल द्वारा नंबर नही बताना कई सवालों को भी जन्म देता है। अब देखना यह होगा कि खबर लगने के बाद ऐसे प्रबंधक के ऊपर क्या कुछ कार्यवाही होती है।