रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने अपने गृह ग्राम बालपुर में बाजार चौक मे डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन किया तथा गढ़ चौक में पांच लाख रुपये की लागत से बनने वाली मंगल भवन के लिये भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवा पंकज चंद्रा, सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठर नायक, प्रदेश समन्वयक मुद्रिका राय, अधिवक्ता रामनारायण भट्ट, बालपुर सरपंच प्रमोद लहरे, डॉ दिलीप अनंत, हेमंत दुबे, शेखर भट्ट, लखेश्वर देवांगन, नेतराम रात्रे, भूपेन्द्र यादव, फिरित खटकर, उत्तरा साहू आदि उपस्थित रहे।