रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय बस चालकों के ऊपर एक्शन मोड़ में दिखे।उन्होंने सारंगढ से बलौदाबाजार, रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ जाने वाले समस्त यात्री वाहनों मे दूरी के हिसाब से किराया सूची चिपकाने निर्देशित किया। वही प्रत्येक गाड़ी की फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा इंसयोरेन्स सहित परमिट व गाड़ी की छूट समय तथा महिलाओं के लिये पचास प्रतिशत सीट आरक्षित रखने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया।
विदित हो कि बस चालक सवारी चढ़ाने के लिये गाड़ी को कहीं भी रोककर सवारी चढ़ाते है, लेकिन उतारना हो तो बस स्टेशन में उतरने का हवाला देते है। इसी कारण प्रतिदिन विवाद की स्थिति बनती है। श्री राय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर जी के निर्देश का कड़ाई से पालन होना चाहिये। यदि एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था नही सुधरी तो खुद संसदीय सचिव चंद्रदेव राय व्यवस्था का जायजा लेंगे।