बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने आज ग्राम मधाईभाठा में नाग नागिन मेला का फीता काटकर शुभारंभ किया। वही विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। जिसमें विधायक निधि द्वारा रंगमंच, रोजगार गारंटी द्वारा आरसीसी नाली निर्माण 2 नग, मुक्तिधाम, सेरिकेशन शेड, गौठान में चबूतरा निर्माण, पानी टंकी निर्माण, कोटना निर्माण कार्य शामिल है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुद्रिका राय प्रदेश समन्वयक, पंकज चंद्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवा, गोपाल पांडे वरिष्ठ कांग्रेसी, हेमंत दुबे विधायक प्रतिनिधि, योगेश्वरी परसराम साहू सरपंच, विनोद रात्रे उपसरपंच एवं उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवा दिलीप अनंत, परमानंद साहू, डेविड वर्मा, किशन, उत्तरा साहू, बिहारी लाल साहू, भरत निराला, भागवत, घनश्याम, टीकम सहित पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।