रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय का आज से “चलो माता के द्वार” कार्यक्रम के तहत विभिन्न गाँव में विराजित माँ दुर्गा जी के पंडाल में पहुँच कर दर्शन लाभ प्राप्त कर क्षेत्र की ख़ुशहाली, उन्नति व विकास के लिए प्रार्थना कर रहे है। इसी क्रम में श्री राय वानांचल के सोनाखान, टुंड्रा, गिधौरी होते हुए पवनी पहुंचे जहा उन्होंने खेल मैदान, बाड़ा चौक, नाटक चौरा के दुर्गा पंडाल एवं समलाई मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
बिलाईगढ़ में हुआ परिवहन सुविधा केन्द्र का शुभारंभ, 10 मिनट में मिलेगी लर्निंग लायसेंस सहित ये सुविधा…
इस दौरान बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भागवत साहू, सोनाखान ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, अधिवक्ता रामनारायण भट्ट, हेमन्त दुबे, जवाहर पड़वार, झुमुक साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।