रुपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : गोवर्धन पूजा के अवसर पर संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने नगर पंचायत बिलाईगढ़ के समलाई मंदिर में माता रानी की पूजा अर्चना कर प्रदेश एवम क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना की। वही मंदिर परिसर में ही नगरवासियों की बैठक लेकर बिलाईगढ़ नगर के विकास के लिए सुझाव मांगा। बैठक में लोगों ने बिलाईगढ़ में बन रहे गौरव पथ पर राजनीति नही करने, पवनी से बिलाईगढ़ होते हुए दोमुहानी मेन रोड तक बसों का संचालन करने एवं बिलाईगढ़ के समस्त अधुरे कार्यों को करने की मांग रखी। जिसे संसदीय सचिव ने समय पूर्व करने का आस्वासन दिया।
बैठक में नगर पंचायत बिलाईगढ़ के प्रतिनिधि शेखर भट्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता रामनारायण भट्ट, ब्लॉक काँग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के अध्यक्ष भागवत साहू, भूपेंद्र यादव, पार्षद लकेश्वर देवांगन, ईश्वर देवांगन, वीरेंद्र देवांगन, अधिवक्ता गणेश बंजारे, अधिवक्ता विष्णु साहू एवं नगरवासी उपस्थित रहे।