रुपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस के चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है। नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर ललित साहू ने प्रचंड मतों से जीत हासिल की हैं। वहीं जिला युवा कांग्रेस के जिला महासचिव के पद पर संजय साहू निर्वाचित हुए।
उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के लिए ललित साहू और राजकमल अग्रवाल के बीच मुकाबला हुआ था। चुनाव के परिणाम आने के बाद बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय जी के करिबी रहे सभी प्रत्यासियों की जीत हुई। चुनाव जितने के बाद सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने विधायक जी के रायपुर निवास में पहुँच कर उनका आभार जताया वही श्री राय ने सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के अध्यक्ष पंकज चंद्रा, प्रदेश समन्वयक मुद्रिका राय, डॉ दिलीप अनंत, तोषराम साहू आदि उपस्थित रहे।