130 पाउच कच्ची शराब के साथ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

गिरीश सोनवानी
देवभोग : ओड़िसा सीमा से लगे कुछ चिन्हांकित गांव में लगातार कच्ची शराब बिकने की शिकायतें आबकारी विभाग को मिल रही थी। आबकारी उप निरिक्षक डीआर सोनी के नेतृत्व में टीम ने इस बार बरकानी मे छापा मार कर 130 पाउच कच्ची शराब जप्त किया । इस दौरान सोनी ने बताया कि बरकानी ग्राम निवासी फ़नस राम के पास 130 नग कच्ची शराब का पाउच जप्त किया गया। शराब ओड़िसा में बनाया हुआ है। जप्त शराब की मात्रा 26 बल्क लीटर है, आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -

बता दे कि विभाग ने मार्च माह में आबकारी नियम उल्लंघन के 25 मामले न्यायालय में पेश किए हैं, जिसमे ज्यादातर मामले ओड़िसा शराब से जुड़ा हुआ है। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक पोखराज शांडिल्य, आरक्षक पिताम्बर चौधरी,
सैनिक पदमन साहू, मिथलेश सिन्हा, महिला सैनिक रामेश्वरी साहू, हेमबाई साहू, वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।

Latest News

सारंगढ़ : निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर जारी…निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए इस नंबर पर कर सकते है संपर्क…

सारंगढ़ : निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर जारी...निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए इस नंबर पर कर सकते है...

More Articles Like This

error: Content is protected !!