प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ग्रामीणों को हो रहा वरदान साबित…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

गिरीश सोनवानी
देवभोग : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की शुरुआत की थी। जिसमें खाता धारको ने ₹330 का प्रीमियम जमा किया था। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक इससे पहले 12 हितग्राहियों को जीवन ज्योति योजना के तहत राशि मिल चुका है, वही परिजनों को जमाकर्ता के मृत्यु के बाद दो दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किया है। इस महामारी के दौरान केंद्र की योजना मिलने वाली मदद ग्रामीण क्षेत्र के ग्रहितग्राहियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक देवभोग के शाखा प्रबंधक जगदीश बेहरा और उनके कार्यालय सहयोगी तरुण कुमार देवांगन, वीरेंद्र कुमार गजपति, अंतर्यामी तुगा की तत्परता के चलते ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सका। बैंक में निलेन्द्री नागेश की मृत्यु के बाद आज मॉहुलकोट निवासी नामित मुरलीधर नागेश को दो लाख सौंपा पुष्पा बाई मरकाम मृत्यु के करचिया निवासी को नामित राजकुमारी मांझी को जो कि उनकी पुत्री को दो लाख राशि दिया गया साथ ही डमरूधर मरकाम का निवासी कोकसरा नामित जमुना मरकाम को जोकि उनकी पत्नी बैंक की शाखा प्रबंधक बेहरा ने ग्रामीणों को इस प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना को लेकर अधिक से अधिक बीमा पॉलिसी करा कर इस योजना का लाभ लेने की अपील की है अब तक ग्रामीण बैंक मैं जब से प्रबंधक बेहरा पदस्थ से अब तक 12 हिदग्रहियो को इस योजना का लाभ मिल चुका है इस योजना का लाभ दिलाने के लिए ग्रामीणों से लाभ लेने की अपील भी की जा रही है।

Latest News

51 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार…अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा…

51 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार...अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा... गिरीश सोनवानी गरियाबंद : गरियाबंद जिले के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!