रायगढ़ : जिले के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र एवं यूनिसेफ द्वारा रायगढ़ जिले में 27 से 31अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान लगभग 90 गांवों में चलाया जाएगा। मार्गदर्शक एवं रायगढ़ जिले के जिला युवा अधिकारी श्री चन्द्र भूषण चौबे के नेतृत्व में जिले के सभी ब्लाक के स्वयंसेवकों एवं युवक- युवती मंडलो द्वारा स्वच्छता अभियान 2.0 चलाया जाना है। जिसमें अपने घर के आस-पास, मोहल्ले – चौराहे – गली के माहौल को स्वच्छ बना लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया जायेगा, ताकि लोगों में जागरूकता आये और लोग सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग ना कर भारत को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने में अपना योगदान दे सके।