प्रदेश स्तरीय साहू समाज के सम्मेलन में सम्मानित हुए रामभरोष साहू…
बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन एवम सम्मान समारोह का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम साइंस कॉलेज रायपुर में किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि अरुण साव उपमुख्यमंत्री छ ग शासन अध्यक्षता टहल सिंह साहू अध्यक्ष छ ग प्रदेश साहू संघ व विशिष्ट अतिथि कसडोल विधायक संदीप साहू एवम अन्य जनप्रतिनिधियों थे। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर नारायण साहू व छ ग अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ यशवंत साहू ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ संत माता कर्मा के छायाचित्र पर माल्यर्पण व दीपप्रज्वलन कर किया गया । आगे कार्यक्रम में हसुवा निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक रामभरोष सह पत्नी चित्ररेखा साहू को समाज विकास एवम उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु समाज गौरव के रूप में सम्मानित किया गया।उनको इस सम्मान मिलने से परिवार ,मित्रगण , ग्राम ,परिछेत्र ,विकासखंड व जिला संघ के साहू समाज ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी ।