बया : द्रोणा पब्लिक स्कूल बया में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य सुभाष डनसेना एवं मुख्य अतिथि डी.एन. माथुर( चौकी प्रभारी बया) व विकास अग्रवाल (पत्रकार) द्वारा ध्वजारोहण किया गया साथ ही महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं वार्षिक खेल उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल के देकर पुरस्कृत किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने राष्ट्रीय एकता एवं धर्मनिरपेक्षता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि माथुर जी के द्वारा बच्चों को आपसी एकता, राष्ट्र के प्रति दायित्व,अखंडता ,राष्ट्र की संपत्ति को अपना समझ कर सुरक्षा करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बया थाना स्टाफ, पालक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।