रुपेश श्रीवास बने सर्व नाई (श्रीवास) समाज के जिलाध्यक्ष…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : सेन जयंती के अवसर पर मंगला चौक बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में सर्व नाई (श्रीवास)समाज के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सर्व नाई (श्रीवास) समाज के प्रथम जिला अध्यक्ष के रूप में रुपेश श्रीवास के नाम की घोषणा की। विदित हो कि रूपेश श्रीवास काफी लंबे समय से समाज सेवा एवं पत्रकारिता जगत में सक्रिय है। इसका लाभ समाज को मिलेगा।

- Advertisement -

रुपेश श्रीवास के जिला अध्यक्ष बनने पर महेतरू श्रीवास, उमाशंकर श्रीवास, राधे श्रीवास, श्यामू श्रीवास, संतोष श्रीवास, मनहरण श्रीवास, कुंजल श्रीवास, रामाधीन श्रीवास, हरनारायण श्रीवास, महारथी श्रीवास, राकेश श्रीवास, सीताराम श्रीवास, रामप्रकाश श्रीवास, रामेश्वर श्रीवास, चेतन श्रीवास, जगदीश श्रीवास, मोहन श्रीवास, भागवत श्रीवास, दामोदर श्रीवास, मुरली श्रीवास, आशीष श्रीवास, छत्रपाल श्रीवास, रोशन श्रीवास, अशोक श्रीवास, प्रतीक श्रीवास आदि ने बधाई दी है।

Latest News

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न…बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा…

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न...बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा... बिलाईगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!