सारंगढ़ : सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही दो आरोपी गिरफ्तार…02 नग मोबाइल के साथ नगद 8240 रूपये जब्त…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

सारंगढ़ : सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही दो आरोपी गिरफ्तार…02 नग मोबाइल के साथ नगद 8240 रूपये जब्त…

- Advertisement -

सारंगढ़ : पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के जुआ, सट्टा के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली व साइबर सेल की सयुंक्त टीम द्वारा सट्टा/जुआ पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई।

थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के अपराध क्रमांक 34/2025 धारा – 6, 7 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 में आरोपी रमन निषाद पिता स्वं. राजकुमार निषाद उम्र 21 वर्ष साकिन फुलझरियापारा सांरगढ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ जिला सांरगढ – बिलाईगढ एवम राजेन्द्र निषाद पिता स्वं. कार्तिक राम निषाद उम्र 39 वर्ष साकिन रेंजरपारा सांरगढ सिटी कोतवाली सारंगढ़ जिला सांरगढ – बिलाईगढ के सम्बन्ध मे जरिये मुखबिर से सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल सारंगढ मुडा तालाब पार मंच के पास मोबाईल के मध्यम से सट्टा लिखते उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई तथा आरोपी के कब्जे से 02 नग मोबाईल मे विभिन्न अंको मे सट्टा पट्टी लिखा हुआ 09 पेज, 02 नग पेपर पेड, पेन व नगदी रकम 8240/रू एवं जुमला किमती 28240/रू को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सारंगढ़ पुलिस व साइबर सेल की प्रमुख भूमिका रही।

Latest News

अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजा ला रहे दो युवक गिरफ्तार…

अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई...ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजा ला रहे दो युवक गिरफ्तार... गिरीश सोनवानी अमलीपदर : नया सवेरा अभियान के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!