सारंगढ़ बिलाईगढ़ : विभावरी ठाकुर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नये डीईओ…
बिलाईगढ़ : सारंगढ़ बिलाईगढ़ के डीईओ एल पी पटेल को हटाकर शा उ मा वि हरदी में पदस्थ श्रीमती विभावरी ठाकुर को सारंगढ बिलाईगढ़ जिले का नया डीईओ बनाया गया है। वही एल पी पटेल को शा उ मा वि हरदी में पदस्थ किया गया है।
विदित हो कि कई शिक्षक संगठन डीईओ पटेल को हटाने की मांग कर रहे थे, कुछ दिनों पूर्व एन्टी करप्शन ब्यूरो ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आर टी ई शाखा के प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था तब से यह कार्यालय चर्चा में आ गया था।