सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा…जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं को सताने लगा पुलिस का डर…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा…जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं को सताने लगा पुलिस का डर…

- Advertisement -

सारंगढ : सरसींवा जो अंचल का एक प्रमुख व्यपारिक केंद्र है। वहीं यह क्षेत्र राजनीति, गुंडागर्दी, अवैध कारोबार के लिए शुरू से ही चर्चा में है । जहाँ सरसींवा को राजनीति का गढ़ भी माना जाता है जिसके चलते यह क्षेत्र गुंडागर्दी, झूठे केस जैसे मामलों के लिए बदनाम है । जहाँ कुछ समय से आपराधिक घटनाओं में एकाएक इज़ाफ़ा देखा जा रहा था । सरसींवा अंचल में बढ़ते अपराध व अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने किसी विशेष पहल की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी । जहाँ सरसींवा क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक ग्राफ, अवैध कारोबार को देखते हुए सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा द्वारा थाना सरसींवा में कुछ ही हफ़्तों पूर्व टीआई राजेश चंद्रवंशी की पदस्थापना थाना प्रभारी के रूप में की गई । थाना प्रभारी के पदस्थापना के तुरंत बाद ही क्षेत्र में चाकू बाजी जैसी एक बड़ी घटना घटित हुई जिससे पूरा सरसींवा अंचल सहम उठा था । घटना के तुरंत बाद ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना सरसींवा पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चाकूबाजी के फरार मुख्य आरोपी को 38 घंटो के भीतर ही ढूंढ निकालने में बड़ी सफलता हासिल की। ज्ञातव्य हो कि टीआई राजेश चंद्रवंशी पूर्व में कोरबा, जांजगीर चांपा, शक्ति जैसे जिलों के विभिन्न थानों में अपनी सेवा दे चुके है ।

उल्लेखनीय है कि सरसींवा क्षेत्र में यह घटना कोई नई घटना नही थी । सरसींवा क्षेत्र शुरुआत से ही गन्दी राजनीति ,मारपीट, गुंडागर्दी, झूठे केस, ठगी, अवैध कारोबार जैसे मामलों के लिए बदनाम है । वही सरसींवा को राजनीति और अवैध कारोबार का गढ़ भी माना जाता रहा है । जहाँ थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने कम समय मे ही क्षेत्र की वस्तुस्थिति को गहराई से भांप लिया । और इन दिनों थाना प्रभारी अपनी निष्पक्ष व सख्त कार्यशैली के कारण खूब चर्चा में है । जहाँ शाम होते ही शराबियों ने बस स्टैंड सहित पेंड्रावन रोड,सारंगढ रोड, सराईपाली रोड को हुल्लड़बाजी का अड्डा बना रखा था,जिसके चलते क्षेत्र का माहौल अशांत व दूषित हो रहा था । जिसपर थाना प्रभारी ने सजगता और गम्भीरता दिखाते हुए बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के मद्देनजर देर रात्रि तक शराब का सेवन कर हुल्लड़बाजी करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । वही प्रभारी ने क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी है ,और रात्रि 9 बजे के बाद अनावश्यक शराब पीकर घूमने, हुल्लड़बाजी करने वालों को कड़े शब्दों में सख्त हिदायत दी है । शराब पीकर शाम के समय हुल्लड़बाजी करने वालों के वाहनों को जब्त कर भी कार्यवाही करने की चर्चाएं इन दिनों क्षेत्र में बनी हुई है । थाना प्रभारी के सख्त रवैये से क्षेत्र के हुल्लड़बाजो के मन मे लम्बे समय बाद पुलिस का खौफ प्रत्यक्ष रूप से देखा जा रहा है । जिससे शाम होते ही सरसींवा बस स्टैंड परिसर में एक अप्रतिम शांति देखी जा रही है । सरसींवा में शांति व्यवस्था बनाये रखने थाना प्रभारी सरसींवा द्वारा की गई पहल की चर्चा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है । वही यह क्षेत्र लम्बे समय से जुआ,सट्टा,गांजा,अवैध शराब के कारोबारियों से तंग था और क्षेत्र के माहौल को दूषित करने में ये अवैध कारोबारी ही मुख्य भूमिका निभा रहे थे । जहाँ अब इन अवैध कारोबारियों के मन मे भी पुलिस का डर सताने लगा है । लाज़मी है कि इनदिनों क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग नए थाना प्रभारी के कार्यशैली की खूब प्रशंसा कर रहे है । वही लोगो का कहना है कि थाना प्रभारी की यह निष्पक्ष और सख्त कार्यशैली सरसींवा क्षेत्र के सुधार और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है ।

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण…

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण... बिलाईगढ़ :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!