सारंगढ़ : भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत…तीन लोग गंभीर रूप से घायल…ऐसे हुआ हादसा…
सारंगढ़ : सारंगढ़ के टेंगनापाली में स्थित पेट्रोल पंप के सामने नेशनल हाईवे सड़क पर दो बाईक के आमने-सामने टक्कर से भीखमपुरा निवासी मां-बेटी की मौत हो गई, वही तीन लोग घायल है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल के लिए एडमिट किया गया है। घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान कल्याणी महर्षि और श्रेया महर्षि के रूप में हुई है। जो कि भीखमपुरा सारंगढ़ के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक, एक बाइक पर विजय महर्षि पत्नी कल्याणी और बेटी श्रेया सवार थे। वहीं दूसरी बाइक पर बासिनबहरा के दो युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि भीखमपुरा में रहने वाला परिवार सारंगढ़ में निजी काम निपटाकर घर लौट रहे थे। जबकि बासिनबहरा के युवक पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर निकल रहे थे। इस दौरान टेंगनापाली पेट्रोल पंप के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कल्याणी महर्षि और श्रेया महर्षि की मौके पर ही मौत हो गई। पति विजय महर्षि और बाइक सवार आदित्य साहू और उतरा सिदार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सारंगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहा पर घायलो की स्थिति को देखते हुए उन्हे रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में दुर्घटना का कारण ओवर-स्पीडिंग बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वही इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनो बाईक में हुई घटना ओवर स्पीड का दिख रहा है। फिलहाल इस मामले मे अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।








