सारंगढ़ : 7 फ़रवरी से होगा मतदान दल गठन और ईवीएम में नाम चिन्ह का इंस्टॉलेशन…
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष और नगर पंचायत के अध्यक्ष, पार्षद अभ्यर्थियों, सभी सेक्टर अधिकारी, सभी जिला, ब्लॉक स्तर के मास्टर ट्रेनर को कमिशनिंग कार्य के लिए पत्र जारी किया है। जारी पत्र में आमंत्रित करते हुए कहा गया है कि 7 फरवरी को सुबह 7 बजे से स्ट्रांग रूम, कृषि उपज मंडी परिसर सारंगढ़ में जिले के नगर पंचायत में होने वाले मतदान के लिए ईवीएम मशीनों में चुनाव चिन्ह, अभ्यर्थी का नाम आदि इंस्टॉल (कमीशनिंग), मतदान दल और मतदान केंद्र का दल गठन (रेंडमाइजेशन) कार्य प्रारंभ किया जाएगा।