बिलाईगढ़ : पुरगाव में हुआ विशेष राजस्व शिविर का आयोजन…राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु लगाया गया शिविर – पुरषोत्तम पटेल पटवारी…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष राजस्व शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन पुरगाव में किया गया। जिसमें इस शिविर के माध्यम से पुरगाव हल्का, सिंघीतर हल्का, करियाटार हल्का के पटवारियों द्वारा किसानों की समस्या का समाधान किया गया। जिसमें पुरगाव, लिमतरी, तौलिडीह, मौहाडीह, सिंघीतर, दाऊबन्धन, करियातर, कोरकोटी, भोथोडीह आदि गांवों के किसान बड़ी संख्या में अपने समस्या लेकर इस शिविर में आये जिसका समाधान किया गया। वही पुरगाव पटवारी पुरषोत्तम पटेल ने बताया कि कलेक्टर के आदेश व तहसीलदार के मार्गदर्शन में इस शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे आज सैकड़ों किसानों ने शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्या बताया जिसका समाधान इस शिविर में किया गया। इस शिविर का उद्देश्य किसानों के समस्या के निराकरण होता है, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो और न ही किसानों को कार्यलय का चक्कर काटना पड़े और सभी किसान इस शिविर का लाभ ले सके।

- Advertisement -

शिविर में विशेष रूप से आरआई के के श्रीवास्तव, सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना, पुरगाव पटवारी पुरषोत्तम पटेल, सिंघीतर हल्का पटवारी सुरेन्द्र वर्मा, करियातर मल्दी पटवारी भुनेश्वर साहू , कोटवार संत दास मानिकपुरी, कुमारी बाई, राधेस्याम पटेल, राजू दास सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Latest News

देवभोग : टेकलाल प्रधान बने युवा गांडा समाज के ब्लाक अध्यक्ष…

देवभोग : टेकलाल प्रधान बने युवा गांडा समाज के ब्लाक अध्यक्ष... गिरीश सोनवानी देवभोग : लंबे अरसे बाद युवा गांडा समाज...

More Articles Like This

error: Content is protected !!