बच्चों के जाति प्रमाण बनाने में रूचि लें और शीघ्र बनाएं जाति प्रमाण पत्र : कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे…
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में किया विभिन्न कार्यों का समीक्षा…
सारंगढ़ : कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के प्रगतिरत कार्यों का समीक्षा किया। उन्होंने समय सीमा, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण आदि से प्राप्त आवेदनों के कार्यों की स्थिति, पूर्ण, अपूर्ण, शेष आदि का विस्तृत समीक्षा करते हुए उसके क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से शुरू हो रहे सेवा पखवाड़ा और पोषण माह में विभिन्न कार्यक्रमों का विभागवार तैयारी कर आयोजन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने सीएमएचओ डाॅ. निराला को निर्देशित किया कि ऐसे एनएचएम कर्मी जो हड़ताल छोड़कर सेवा देना चाहते हैं उन्हें सेवा देने के लिए अवसर प्रदान करें। यदि कोई कर्मचारी बाधा उत्पन्न कर रहा हो तो उसका निराकरण करें। वसूली प्रकरण पर कार्यवाही करें। हितग्राहियों को क्या लाभ हुआ है, उसकी स्थिति कैसी है आदि का आंकलन सभी अधिकारी मैदानी इलाकों में जाकर करें। जाति प्रमाण पत्र को सामूहिक रूप से सभी विभागों के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बनाने पर जोर देते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्कूल शिक्षा, राजस्व, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग आदि के अधिकारी मिलकर स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के जाति प्रमाण बनाने में रूचि लें और शीघ्र सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाएं।
कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के गणवेश वितरण, पीएमश्री स्कूल के निर्माणाधीन भवन, धरती आबा के शेष कार्य, आंगनबाड़ी निर्माण, पीएम किसान सम्मान निधि, धान खरीदी हेतु किसान पंजीयन, एग्रीस्टेक में किसान आईडी पंजीयन, डिजिटल क्राॅप सर्वे, पेंशन हितग्राहियों की जांच, ईआफिस, विद्युत सबस्टेशन निर्माण, वन अधिकार पत्र, जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल, अटल डैश बोर्ड आदि का समीक्षा किया। इस अवसर पर जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।