ताराचंद पटेल
बिलाईगढ़ : अधिवक्ता फिरित लाल खटकर के नेतृत्व में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तैलचित्र पर पुष्पअर्पित किया। श्री खटकर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदानों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सादर नमन किया। उन्होंने कहा कि पूरा देश और मानव समाज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सदैव ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर हँस बंजारे, परस खुंटे, बुधु, छवी लाल, रामलाल टंडन, सागर राम कोशले, मखनी बाई, सुकवारा बाई, गुरबारी, मीना कुमारी, अनिता सिन्हा देवकी सिन्हा, प्यारे लाल सुमन आदि उपस्थित रहे।