दिव्यांग के परिजनों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार…सरकारी योजनाओं का नही मिल रहा लाभ…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झाखरपारा के आश्रित ग्राम केंदुबन्द में रहने वाली उर्मिला जो कि बचपन से दिव्यांग है, मुख से ना बोल सकती है ना कान से सुन सकती है, साथ ही चलने फिरने में भी असमर्थ है। परिवार की अर्थिक स्थिति कमजोर होने कारण परिजन बड़े अस्पताल में इसका इलाज नहीं करा सकते। इनका परिवार मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा है। सरकार दिव्यांगों के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं चलाती है, लेकिन इस दिव्यांग को अभी तक सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिस पर परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।


















