बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेस मतदाता एवं कार्यकर्ता तरुण खटकर ने “एक सुविचार कि हमारी उपलब्धता आपके लिए ही है अतःमिलने के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नही है” का उल्लेख करते हुए कहा कि यकीन नही होता था ये अल्फाज़ हकीकत भी होते हैं, उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम से एक मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी उपलब्धता आपके लिए ही है अतः मिलने के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है, ऐसी ही नेक विचारधारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी का है। गत दिवस उनके निवास बस्तर बाड़ा रायपुर में रात्रि 11.30 बजे एक अत्यंत आवश्यक समस्या निवारण हेतु अपने साथी अधिवक्ता जवाहर पड़वार, पूर्व सरपंच इंदू पड़वार, बिलाईगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष भुमिका बोधिलाल कत्थकार के साथ पहुंचा। तब मरकाम साहब दौरें से वापस नही आए थे, उनके निवास मे गृह विधानसभा क्षेत्र कोंडागांव के ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भरत देवांगन से मुलाकात हुई। देवांगन जी ने कहां कल सुबह 6 बजे आ जाइए मुलाकात हो जायेगा। मुझे यकीन नहीं हुआ, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सबसे बड़े मुखिया से ठंड के दिनो में दिसंबर महीने में सुबह सुबह मुलाकात हो जाए, वो भी एक साधारण से कार्यकर्ता के लिए यकीन नहीं करने वाली बात थी, बगैर किसी बड़े नेता के सिफारिश के हम सब पहली बार बंगले पहुंचे थे। इसलिए मन में सवाल था कि इतनी सुबह सुरक्षा प्रहरी गेट खोलेंगे की नही, बिना किसी सिफारिश या अनुमति के मुलाकात होगा या नही। फिर भी देवांगन जी के कहे टाईम पर खुद को खरा साबित करने एवं अत्यंत जरूरी समस्या के निराकरण के लिए मिलना जरूरी था, इसलिए देवांगन जी के बातों पर भरोसा कर बिना हाथ मुंह धोएं सुबह सुबह बंगले के बाहर हाजिर हो गए। सुरक्षा प्रहरी ने नाम पता पुछा पदनाम नही होने के कारण मैंने अपने नाम के साथ कांग्रेस मतदाता और कार्यकर्ता चार अन्य लिखकर दे दिया। दो मिनट के अंदर ही सुरक्षा प्रहरी ने गेट खोलकर अंदर जाने दिया, कुछ ही पल में मोहन मरकाम जी से मिलना हुआ। जिस सहजता से मरकाम जी हम सब से मिले हमारी बातों को गंभीरता से सुना और निराकरण के लिए आवश्यक पहल भी किए। उनका हम जैसे एक साधारण कार्यकर्ता से सादगीपूर्ण व्यवहार के साथ मिलना किसी दिव्य सपनों जैसा है। एक मतदाता और साधारण कार्यकर्ता होने के नाते मेरे लिए उनका व्यवहार किसी दिव्य सपनों के पुरा होने का अमीट एहसास है। ये अमीट एहसास जीवन भर ज़हन में रहेगा मोहन मरकाम जी का सहजता सादगीपूर्ण व्यवहार, सादगीपूर्ण जीवन, सादगीपूर्ण कार्य कुशलता कांग्रेस को गौरवान्वित करता है। इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों को ऐसी ही सादगीपूर्ण विचारधारा के साथ जनता की सेवा करनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि मैं गर्व से कहता हूं, देश की सबसे गौरवशाली सबसे पहली पार्टी कांग्रेस पार्टी का मतदाता और कार्यकर्ता होना उनके लिए गर्व की बात है।